विनेश के संन्यास के फैसले पर आया चाचा का बयान,मनाएंगे

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल से अयोग्य घोषित होने के अगले दिन दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा की है। गुरुवार को उन्होंने अपनी मां के नाम संदेश लिखते हुए कहा कि वह हार गईं। इस फैसले पर उनके चाचा और कोच महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विनेश के पेरिस से लौटने के बाद वह उन्हें अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे।बुधवार को महिलाओं की 55 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य एलान कर दिया गया था। उन्हें कैटेगरी से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद गुरुवार को महिला पहलवान ने संन्यास का एलान किया है।

 

विनेश ने लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”इस बार ओलंपिक स्वर्ण पदक पक्का था लेकिन वह अयोग्य घोषित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *