आज एक बुरी हादसे की खबर ने सभी को शोक में दाल दिया है। उत्तराखंड अभी शनिवार शाम को अभी-अभी भीषण हादसे की खबर अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग मिलीहै। यहां डोटियाल गांव के समीप एक ट्रक और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई है। हादसे में सेना के जवान की दुखद मौत हुई है, एक युवक गंभीर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि सेना का जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत सेना में तैनात है और वह कल ही छुट्टी पर घर आए थे। आज अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान अल्मोड़ा से बागेश्वर की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के अगले और पिछले टायर की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तराखंड से आई दुखद खबर,दर्दनाक हादसे में सेना के जवान की मौत

