जोधपुर : गौरतलब है कि फिर जानलेवा वायरस कोरोना अपने [पैर पसार रहा है ऐसी खबरें मिल रहीं हैं। वहीँ इसी बीच राज्यों में एसओपी भी जारी की गयीं हैं . इसी बीच खबर मिल रही है कि राजस्थान के कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ने लगा है राजधानी जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है।
जोधपुर में भी एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह पांच दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटी थी। उसकी तबीयत खराब थी। कोरोना के लक्षण दिखने पर उसने जाचं कराई, जिसके बाद शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।उसके संपर्क में आए लोगों और परिवार वालों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

