नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध राजधानी देहरादून में एनएसयूआई छात्र संगठन ने डीएवी पीजी कॉलेज गेट के समीप केंद्र सरकार का पुतला फूका और साथ कांग्रेस ने कोटद्वार में नीट परीश्रा पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
आज शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कोटद्वार में कांग्रेसियों ने तहसील चौक केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। देश के होनहार युवाओं के हितों पर ये कुठाराघात है। कोटद्वार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने बताया किआज राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओ में हो रहे घोटालों और पेपर लीक के मामलों से स्पष्ट हो गया है केंद्र की भाजपा सरकार के संरक्षण में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।