देहरादून : नमो नवमतदाता सम्मलेन में सीएम धामी ने कहा कि युवा नव मतदाता ही नहीं है, बल्कि भाग्य विधाता हैं। सीएम ने ने भी बोला कि युवा पीढ़ी वोट की कीमत जान चुकी है। युवा जनता आगे बढ़कर इसमें भाग ले रही है। कहा कि युवा अपना वोट सही जगह इस्तेमाल करें।
आज आपके एक वोट से ही अयोध्या में श्रीराम विराजे हैं। यह बात उन्होंने आज बृहस्पतिवार को पिरान कलियर क्षेत्र के आरसीई कॉलेज में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ में कही। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों जो मतदान प्रतिशत बढ़ा है, वह युवाओं की वजह से बढ़ा है। आज चुनाव आयोग के साथ-साथ हमें भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने का काम करना होगा।
सीएम धामी ने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति की परिभाषा बदली है। आज जो विपक्ष है वह दिशाहीन है। वह सिर्फ विरोध कर सकते हैं। कहा कि जो इंडिया गठबंधन बना है, वह बिखर चुका है। भाजपा में सबसे पहले देश, फिर पार्टी हैं और अंत में कार्यकर्ता की अहम भूमिका हैं।प्रधानमंत्री ने अंतिम छोर तक काम करने का कार्य किया है। भगवान राम हमारे हर क्षण में रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं। हमारे लिए गौरव की बात है। कहा कि आपके एक वोट से ही आज उत्तराखंड सरकार कठिन निर्णय लेने का काम कर रही है।