भोपाल : आज शुक्रवार 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है जहां दोपहर 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ । सुबह 11 बजे तक राज्य में 27.62 फीसद वोटिंग की गई और सुबह नौ बजे तक 11 फीदस मतदान किया गया था। कई केंद्रों पर लगी लंबी कतारें लगी साथ ही ग्राम मुगीसपुर में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता समीउल्लाह ने मतदान का प्रयोग किया और लोगों से मतदान करने की अपील भी की।
कोई अनहोनी और अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिले में चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा।
इसके अलावा सीहोर में तीन बजे तक जिले की चारों विधानसभा में मतदान प्रतिशत कुल 63.53 फीसदी था और सबसे अधिक मतदान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 66.99 प्रतिशत हुआ है। सीहोर में 61.45 प्रतिशत, आष्टा में 62.20 प्रतिशत और इछावर में 63.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अभी तक की अपडेट की मानें तो 60.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी मतदान हुआ । इंदौर में 54.89%, भोपाल में 45.34%, ग्वालियर में 51.00%, जबलपुर में 58.09% और शहडोल जिले में अभी तक 64.03% मतदान हुआ।