बेंगलुरु : गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार द्वारा दिए गए एक बयान पर जमकर हंगामा जारी है। विद्यायक जी में बात ही कुछ ऐसी कह डाली है,जिससे बवाल मच गया है। उनके बयानों पर भाजपा से लेकर अन्य पार्टी के नेता भी उनके बयान को बेहद शर्मनाक करार दे रहे हैं। इस बयान पर दिल्ली में एक एनजीओ ने मुकदमा तक दर्ज किया है। विपक्षी पार्टी के सांसद कांग्रेस से विधायक केआर रमेश कुमार को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग भी कर रहे हैं। इस बीच स्मृति ईरानी, जया बच्चन समेत कई नेताओं ने भी इस नाराज़गी जाहिर की है।
इस बयान के बाद भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने बयान जारी किया है कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक का दुष्कर्म पर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस को महिला सशक्तिकरण की बात करने और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे से पहले विधायक को बर्खास्त करने के बारे में सोचें।
विधायक के आपत्तिजनक बयान पर समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रया जाहिर करते हुए कहा है कि यह एक शर्मनाक व्यवहार और शर्मनाक कृत्य। पार्टी को ऐसे लोगों से निपटना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जब इस मानसिकता के लोग सदन में होंगे तो बदलाव कैसे आएगा? हमें ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देकर एक उदाहरण देना चाहिए।
ये है मामला-
कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में चर्चा के दौरान बयान दिया कि कहावत है कि जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बिल्कुल उसी स्थिति में थे। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर हंस दिया।
विद्यायक ने मांफी भी मांगी
विधानसभा में “बलात्कार!” के बारे में की गई उदासीन और लापरवाही पूर्ण टिप्पणी के लिए सभी से खेद व्यक्त करना चाहता हूं। मेरा इरादा गलत नहीं था या जघन्य अपराध को कम करने वाला नहीं था,

