बड़ी खबर आ रही है अब शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कोचिंग संस्थानों के लिए एक गाइडलाइन जारी हुई है जिसमें कई नियमों की सूची बनी है। जिसमें कई तरह के नियम लागू हुए हैं, जिन्हें कोचिंग संस्थानों को मन्ना आवश्यक होगा। इन नियमों को लागू करने के पीछे छात्रों के आत्महत्या, कोचिंग में आग और सुविधाओं की कमी जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ये नियम लागू किए हैं। पढ़े ये अहम् नियम –
कुछ अन्य अहम नियम –
मंत्रालय ने जो नए नियम लागू किए हैं कि कोचिंग सेंटर के अंदर प्राथमिक चिकित्सा किट, चिकित्सा सहायता/उपचार सुविधा होनी चाहिए। कोचिंग भवन को अग्नि सुरक्षा कोड और भवन सुरक्षा कोड और अन्य मानकों का पालन होगा। अग्नि और भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त करने होंगे।
कोचिंग की बिल्डिंग पूरी तरह से विद्युतीकृत होनी चाहिए। बिल्डिंग हवादार हो और प्रत्येक कक्षा में रोशनी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होनी जरुरी है।