रुड़की के सालियर के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी जिसके बाद जरा सी देर में आग अचानक फैल गई। जिसके बाद आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। रुड़की दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कबाड़ के गोदाम में रखा पूरा प्लास्टिक का सामान जलकर ख़ाक हो गया। रुड़की फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने जानकारी दी है कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे सालियर निवासी शाकिर के कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी।आबादी के पास आग पहुंचती तब तक काबू पा लिया गया था।