अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में किया टॉप,अन्य किसे मिला कौन सा स्थान यहां पढ़े !

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय  ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किए हैं। अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में टॉप किया है। प्रयागराज के शिवमंगल दूसरे और वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे स्थान पर रहे हैं।  बीयू ने दोनों पालियों में शामिल हुए 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की है। टॉप-10 छात्रों में छह छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं। बीएड टॉपर मनोज ने 400 में 344.67 अंक प्राप्त किए हैं। दुसरे स्थान पर शिवमंगल के 339.33 अंक आए हैं। तृतीय पायदान पर रहने वाले नजीर ने 338.66 अंक पाए हैं।

उधर प्रतापगढ़ के पवन चौरसिया ने चौथा, अलीगढ़ की केएम दीक्षा ने पांचवां, अलीगढ़ की अंजलि राय ने छठवां, जौनपुर के अनुराग प्रजापति ने सातवां, मिर्जापुर की आरती ने आठवां, अलीगढ़ की हर्षिता ने नौवां और अलीगढ़ के आवेश कुमार ने दसवां स्थान पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *