दोबारा दुल्हन बनेगी ये ख़ूबसूरत अभिनेत्री,इस साल के अंत तक होगी शादी

बॉलीवुड गलियारों से बेहद ख़ास खबर हवाओं में है कि लम्ब्बे समय से प्रेमी बंधन में बने रहने वाली जोड़ी अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा अब अपने इस रिश्ते को सात जन्मों के बंधन में ढांढना चाहते हैं। जिसके चलते अर्जुन और मलाइका साल 2022 के अंत तक शादी के बंधन में बंदनें का विचार बना चुके हैं। रिपोर्टस के अनुसार,मलाइका और अर्जुन इस साल सर्दियों में नवंबर या दिसंबर तक शादी की तैयारी में हैं। क्योंकि दोनों इस शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग और करीबी ही उपस्थित होंगे। रणबीर-आलिया और कटरीना-विक्की कौशल की तरह इनकी शादी भी सीक्रेट तरीके से ही मुंबई में की जाएगी। अभिनेता अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा दूसरी शादी होगी। 

नहीं चाहते ग्रैंड शादी-अर्जुन और मलाइका एक भव्य तरीके से शादी नहीं करना चाहते हैं। दोनों सादगी में विश्वास करते हैं और इसलिए वह अपनी शादी को रजिस्टर कराने के बाद एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन करेंगे। पार्टी की मेजबानी फिल्म इंडस्ट्री और इस कपल के बहुत करीबी सदस्यों द्वारा की जाएगी। इस दौरान परिवार के सदस्य सदस्यों में पूरा कपूर परिवार और मलाइका के माता-पिता शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *