उत्तराखंड में श्रीनगर में गुलदार का आतंक मचा हुआ है अब विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद को झपटा और निवाला बना लिया। गांव में कोहराम मचा गया है उस बच्ची केमाता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर आए थे। बच्ची दादी के साथ ही थी दोनों घर के बाहर आंगन में बैठी थीं कि तभी अचानक बच्ची पर गुलदार झपटा और उसे ले निकला। कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। आज चौरास में भी गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव को नहीं अंतिम संस्कार करेंगे।
दादी की गोद में खेल रही बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

