Rishikesh : शुरू हुई लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस, कब कब होगा संचालन

ऋषिकेश : योग नगरी ऋषिकेश से बीते दिन मंगलवार को लक्ष्मीबाई नगर तक ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। ट्रेन सुबह 6:15 बजे रवाना हुई है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। योग नगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ज्ञानेंद्र परिहार ने कहा कि गाड़ी संख्या 14317 योगनगरी से लक्ष्मीबाई नगर के लिए संचालित होगी।

ट्रेन उज्जैन के बजाय लक्ष्मीबाई नगर जंक्शन तक जाएगी। यह रेलगाड़ी देहरादून से इंदौर के बीच मंगलवार व बुधवार को संचालित होती थी। वहीं, गाड़ी संख्या 14309 अब लक्ष्मीबाई नगर से सायं 3:25 बजे पर योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी, जोकि अगले दिन सायं 6:45 बजे पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
रुट –
ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश के बाद हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, मोदीनगर, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, कोलारस, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा, बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, पचोर रोड, शाहजहांपुर, मक्सी जंक्शन, उज्जैन से देवास होते हुए लक्ष्मीबाई नगर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *