कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने मां नयना देवी मंदिर पहुंचकर कदली वृक्ष की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही मेले में घूम कर उसका जायज़ा लिया। दीपक रावत ने कहा कि मेले की व्यवस्था साल दर साल बेहतर हो रही हैं। नंदा महोत्सव पर नैनीताल नगर का माहौल अद्भुत और दर्शनीय होता है। इसको मानसखंड से भी जोड़ा गया हैं। नगर को बेहतर बनाने के कई विकास कार्य भी किए जाने हैं।उन्होंने महोत्सव को बेहतर और भव्य बनाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की।
माँ नयना देवी मंदिर पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत,लोगों से की अपील
![](https://missionexpress.in/wp-content/uploads/2024/09/hq720.jpg)