सावन से पहले ही वाराणसी कशी विश्वनाथ मंदिर की रेड जोन सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते दिन सोमवार की सुबह महिला श्रद्धालु को दर्शन कराने पुलिसकर्मी अपने साथ मोबाइल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में आ गया । गर्भगृह में फोटो खींचने के चक्कर में उसने बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाले पात्र को भी लांघा और मंदिर के गर्भगृह में लाइव दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। मंदिर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
काशीविश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही, गर्भगृह तक कैसे पहुंचा मोबाइल?
बीते दिन सोमवार को सुबह 9:20 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन चल रहा था। इसी दौरान एक सिपाही कुछ श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में पहुंचा। उसने पहले बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाली पहली जलधारी को लांघा, फिर उसने बाबा को माला-फूल चढ़ाया।
वहीँ पुलिसकर्मी ने दूसरी जलधारी को लांघा और कोने में जाकर खड़ा दिखाई दे रहा है। उसने फिर अपनी पैंट की पॉकेट से मोबाइल निकाला और फोटो खींचने लगा। कुछ देर फोटो और वीडियो बनाने के बाद उसने मोबाइल पॉकेट में ही रख लिया।