गौरतलब है कि यूपी के कन्नौज में हुए किशोरी से दुष्कर्म के मामलें के मुख्य आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव को भी पुलिस ने आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में मुल्जिम बनाया है। नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी के बाद वह फरार था। धवार देर शाम एसपी ने नीलू यादव के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम ऐलान किया है। उसने पीड़िता की बुआ के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर किए थे और किशोरी का मेडिकल परीक्षण न कराये जाने तथा कोर्ट में बयान बदलने के लिए 10 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि बीती 12 अगस्त को किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था। 12 अगस्त को ही बुआ ने जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया था और कई अन्य लोगों के नाम लिए थे।पुलिस ने नीलू यादव के नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है और उसके खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र की धाराएं लगाईं गईं हैं। नीलू यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। उसके खिलाफ 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Related Posts
इस बाबा के आश्रम में चली गोलियां,कही मारने की तो नहीं थी साजिश ?
मिर्ज़ापुर : खबर है कि यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के मिर्जापुर वाले सक्तेशगढ़ आश्रम में आज गुरुवार सुबह…
लखीमपुर खीरी मामला :मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को हाईकोर्ट से मिली जमानत
यूपी में बेहद चर्चित मामला लखीमपुर के तिकुनिया में बीते साल घटा अक्तूबर माह में हिंसा मामला,जिसपर आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट…
आज जिला अदालत में आशीष मिश्र की पेशी,आरोप तय करने को लेकर सुनवाई
लखीमपुर खीरी: गौरतलब है कि यूपी का लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुआ हिंसा का मामला बेहद चर्चा में रहा उसी…