गौरतलब है कि यूपी के कन्नौज में हुए किशोरी से दुष्कर्म के मामलें के मुख्य आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव को भी पुलिस ने आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में मुल्जिम बनाया है। नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी के बाद वह फरार था। धवार देर शाम एसपी ने नीलू यादव के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम ऐलान किया है। उसने पीड़िता की बुआ के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर किए थे और किशोरी का मेडिकल परीक्षण न कराये जाने तथा कोर्ट में बयान बदलने के लिए 10 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि बीती 12 अगस्त को किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था। 12 अगस्त को ही बुआ ने जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया था और कई अन्य लोगों के नाम लिए थे।पुलिस ने नीलू यादव के नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है और उसके खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र की धाराएं लगाईं गईं हैं। नीलू यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। उसके खिलाफ 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Related Posts
भाजपा विधायक को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 गिरफ़्तार
तस्लीम अंसारी भाजपा विधायक पर गम्भीर आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रुपए माँगने के आरोप में पुलिस ने एक भाजपा नेत्री…
अमृतसर में हिन्दू नेता सुधीर सूरी की ह्त्या,कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम
कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की ह्त्या कराने की ज़िम्मेद्दारी ली है। …
पुलकित आर्य के साथ अय्याशी की जिंदगी जीने की चाह ने दोस्तों को भी जेल पहुंचाया
अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की शानो-शौकत देखकर उससे यारी करने वाले अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर भी…