नई दिल्ली : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्य सभा में कहा कि भारत की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है। सदन में दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि देश का रक्षा प्रतिष्ठान सुरक्षित प्रक्रियाओं तथा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।राजनाथ सिंह ने दुर्घटनावश मिसाइल दागे जाने की घटना पर राज्यसभा मेंकहा कि भारत अपनी शस्त्र प्रणाली की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाएं और मानक अत्यंत उच्च स्तरीय हैं और उसके सशस्त्र बल बेहतरीन और पूरी तरह से अनुशासित हैं।उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटनावश मिसाइल दागे जाने की घटना की जांच के बाद अगर किसी तरह की कमी या गलती का पता चलता है तो सरकार उसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि देश की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है।वहीं भारत के द्वारा गलती से मिसाइल दागे जाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब देने में सक्षम था, लेकिन हमने धैर्य दिखाया। बता दें कि बीती नौ मार्च को एक हथियार रहित भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में चली गई थी।यह मिसाइल लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरा था।

