IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया मैदान में उत्तरी,भारतीय टीम 180 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह एक डे नाइट टेस्ट है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस अब दिलचस्प हो चली है। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाज स्विंग तो करा रहे हैं, लेकिन विकेट नहीं मिल सका है। टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को समेटकर बढ़त हासिल करना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। यशस्वी मैच की पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए थे। वह खाता नहीं खोल सके। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को स्टार्क ने तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *