शुक्रवार यानी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत की जा चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए जरुरी है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 84 रन बनाए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 42 रन और केएल राहुल 34 रन बनाकर बल्लेबाजी पर हैं। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 130 रन की बढ़त हो चुकी है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर खत्म हुई थी। भारत ने 46 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया की बढ़त 98 रन की है। यशस्वी 27 और राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों से टीम इंडिया को अच्छी बढ़त दिलाने की उम्मीद है।
Related Posts
विराट ने लम्बे समय बाद वनडे में लगाया सैकड़ा
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया। उन्होंने शनिवार…
क्या बृजभूषण शरण सिंह करा रहे नार्को टेस्ट ?
गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने धरना जारी है वहीँ 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता…
आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अब दूसरा मुकाबला आगामी दो फरवरी से होगा। इससे…