नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों के लिए आज शुक्रवार भारतीय टीम का एलान होने की आशंका है। शुरुआती मुकाबलों में अनुपलब्ध रहे विराट कोहली अगले तीन मुकाबलों से भी बाहर जा सकते हैं।इस सीरीज का तीसरा मैच आगामी 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा और अंतिम मैच सात मार्च को होगा। तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी होने की उम्मीद है।दोनों चोट की वजह से पिछले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे। फिलहाल दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीते दिन गुरुवार को स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें पहले से बेहतर होने की खबर दी है। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “बेहतर हो रहा हूं। #एनसीए।” वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आगामी मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।