ये शहर बनेगा पूरब का NCR, इस व्यवसाय का हो रहा तेजी से विस्तार

गोरखपुर : गीडा में औद्योगिक विकास से होटल उद्योग को विकसित किया जा रहा है। न सिर्फ इस उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा बल्कि कई नए होटल भी खोले जाएंगे। गीडा सेक्टर 22 में बने एक तीन सितारा होटल का आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।  रामगढ़ताल के किनारे बने एक होटल का उद्घाटन 15 दिसंबर को किया जाएगा।शहर में चल रहे एक होटल में 80 कमरे व एक सेमिनार हॉल के विस्तारीकरण का भी काम लगातार किया जा रहा है।गौरतलब है कि एक दशक पहले तक शहर में चुनिंदा होटल ही रहे हैं, ये अब बदल रहा है और रेलवे स्टेशन व शहर के भीतरी हिस्सों के अलावा मेडिकल कॉलेज रोड, कसया रोड और रामगढ़ताल के किनारे बड़े होटल तैयार किए जा रहे हैं। इनमें तीन और पांच सितारा होटल शामिल हैं। इन पांच सितारा और तीन सितारा होटलों को और विकसित करने के लिए सबसे पहले शहर हैं गोरखपुर और बिहार और नेपाल है।लोग गोरखपुर आने से कतराते थे लेकिन अब यहां अच्छे होटल खुल रहे हैं इस समस्या से निजात मिल रही है। यहां भी लखनऊ और वाराणसी जैसी सुविधा वाले कई होटल यहां बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *