देहरादून : गौरतलब है कि दो दिनों से मोटर वाहनों के हिट एंड रन संबंधी कानून पर हड़ताल जारी थी। इस चक्काजाम के दूसरे दिन शासन से परिवहन संघों की वार्ता का कोई नतीजा सामने नहीं आया है। रोडवेज सहित कुछ संगठन तो फिलहाल मान चुके हैं लेकिन अभी भी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आज बुधवार को चक्काजाम को समर्थन का एलान किया है। सचिव परिवहन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने के साथ ही संचालन करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
मोटर वाहन के हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रदेशभर में दूसरे दिन भी रोडवेज बस से लेकर ट्रक, आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्ट्स का संचालन प्रभावित बंद रहा इसके अलावा सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने परिवहन संघों की बैठक रखी जिसमे बताया कि मोटर दुर्घटना में कानून में जिस सजा के विरोध में हड़ताल हो रही है, इसकी न तो अधिसूचना जारी हुई है और न ही वह लागू हुआ है।इस बैठक में पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपनी बात कानून सम्मत तरीके से पहुंचाएं, जिसे केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। परिवहन व्यवसाय जनसरोकारों से सम्बन्ध रखता है इसलिए आमजन को परेशानी होती है बल्कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। आपको बतादें कि इस कानून में 10 साल की सजा 5 लाख अर्थदंड का प्रावधान किया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है। कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना को अंजाम नहीं देता है। सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि जो संचालन में बाधा उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और साथ ही ट्रोल, डीजल, गैस आदि की आपूर्ति के संबंध में तेल कंपनियों के प्रबंधकों को आपूर्ति निर्बाध करने के भी निर्देश दिए।