कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की ह्त्या कराने की ज़िम्मेद्दारी ली है। लंडा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह इसे माना है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट करता है।इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने हिंदू नेता सुधीर सूरी के शरीर का सिटी स्कैन हुआ है जिसमें सूरी को चार गोलियां ले है ऐसा सामने आया है। दो गोलियां हिंदू नेता की छाती पर, एक गोली पेट के पास और एक गोली कंधे से लग कर निकल गई है। भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस हिंदू नेता का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सरकारी मेडिकल कालेज के मोर्चरी हाउस गया और पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों का बोर्ड बना। जिसमें कालेज के फोरेंसिक विभाग के डा. जतिंदर पाल सिंह, डा. करमजीत सिंह तथा सन्नी बसरा शामिल हैं।
पंजाब बंद का एलान
अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद का एलान किया है। शिवसैनिक दुकानें बंद करवाने को लेकर लोगों से बहस कर रहे हैं। वहीं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अबोहर के प्राइवेट स्कूलों के संगठन रासा ने भी स्कूलों में शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी है।
रात घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने भी कहा कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्वक है। हिंदू नेता की हत्या करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जाएगी।सुधीर सूरी के बेटे ने अपने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

