विशाखापत्तनम : आज सोमवार को हुए भारत इंग्लैंड के टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को विशाखापत्तनम में हरा दिया है। दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी की है और 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़े। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला। दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके।
भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया, बुमराह-अश्विन का कमाल
