इन रूट्स पर चार दिन भारी वाहनों की आवाजाही बंद

सावन  शुरू होते ही जहां शिवालयों में रौनक है वहीँ सड़कों पर कांवड़ यात्रियों के चलते काफी दुविधा  भी है।  आगामी दूसरे  सोमवार को लेकर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। आज शुक्रवार सुबह दस बजे से सोमवार शाम छह बजे तक दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों और रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से  बंद रहेगा।

जहां हाईवे पर मुरादाबाद से दिल्ली वाली लेन पर दोनों तरफ के छोटे वाहन की आवाजाही होगी, जबकि दिल्ली से मुरादाबाद वाली लेन पर सिर्फ कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे। रोडवेज की बसें और भारी वाहनों को बदले मार्ग से गुजारा जाएगा। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए शुक्रवार सुबह दस बजे से मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। ये डायवर्जन सोमवार शाम तक लागू रहेगा। कांठ रोड पर भी भारी वाहनों और रोडवेज की बसों का संचालन बंद रहेगा। हरिद्वार, बिजनौर जाने वाली बसों को बदले मार्ग से गुजारा जाएगा। मुरादाबाद से बिजनौर और हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बसें अस्थायी बस स्टैंड से चलेंगी। इसके लिए प्रेम वंडरलैंड फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है। मुरादाबाद-नूरपुर, बिजनौर रोड पर कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर हल्के वाहन को भी ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर, नहटोर होकर बिजनौर के लिए चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *