हरिद्वार : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि कांग्रेस हाई कमान ने उनसे पूछा है कि वह कहां से सांसद का चुनाव लड़ने वाले हैं। जसीपर उन्होंने बताया कि मैंने हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहता हूँ लेकिन पौड़ी में मैंने बहुत से काम किए हैं।आपको बतादें कि प्रदेश की पांच लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सबसे गरम दाव हरिद्वार सीट का है। इस हॉट हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत और डॉ. हरक सिंह रावत की नजर बनी हुई है। जबकि रही है। हालांकि कुछ समय पहले एक और बात सामने निकल कर आई थी कि कांग्रेस में एक खेमे का तर्क है कि हरिद्वार से प्रियंका गांधी को टिकट देने पर पार्टी में किसी स्तर पर विरोध नहीं होगा।
हरक सिंह रावत ने चुनाव लड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा से उतरेंगे मैदान में

