गुजरात में बाढ़ से अस्त व्यस्त जनजीवन, पीएम ने लिया जायज़ा

गुजरात में भारी बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी है। लगातार हो रही बारिश के वजह से बाढ़ से जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 28 लोगों की मौत हुई है और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात सरकार ने जानकारी दी है कि मोरबी, वडोदरा, भरूच, जामनगर, अरावली, पंचमहल, द्वारका और डांग जिलों में कम से कम व्यक्ति की मौत भी हुई है।  आणंद में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अहमदाबाद में चार की जान चली गई। इसके अलावा गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, दाहोद और सुरेंद्रनगर जिलों में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में वे सात लोग भी शामिल हैं एक व्यक्ति उफनती नदी को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली के बह जाने के बाद लापता हो गया था। इलाकों से लगभग 18,000 लोगों को निकाला गया है। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट और 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 8,400 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातकर स्थिति का जायजा लिया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *