पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सरकारी आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार रूम से बीते दिन बीते दिन शुक्रवार सुबह एक जूनियर महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था जिसके बाद इस मामलें में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति एक बाहर वाला था, जिसके पास अस्पताल के विभिन्न विभागों में मुफ्त पहुंच थी। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य इंटर्न डॉक्टरों से भी पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि बाहर वाला है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध है, वह अपराध में सीधे तौर पर शामिल था।”
क्या है मामला ?-