हल्द्वानी से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां बीए की छात्र के साथ गैंग रेप किया और उसका वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब पीडिया ने अपनी बहन को इस बात की जानकारी दी तो उसकी बहन ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बहन ने बताया है कि हल्द्वानी में उसकी बहन बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही है , उसकी बहन का एक दोस्त उसे किराए के मकान में ले गया और उसके साथ शारीरिक समबन्ध बनाए और दोस्तों के साथ भी शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए उसे धमकाया।
आरोपी नीरज आर्य ने लड़की का गंदा वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। नीरज ने ये वीडियो अपने भाइयो को भी दिखाई , जिनका नाम चंदू और भुवन और एक साथी चंदू हैं। युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। हताश लड़की ने अपनी बहन को बताई ,जिसके बाद बहन ने ये मुक़दमा दर्ज कराया है। कोतवाल उमेश कुमार मालिक ने कहा है आरोपियों केर खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।