प्रतापगढ़ : यूपी में आज कल आए दिन दिल दहलाने वाली खबरे मिल रहीं हैं। बदायूं डबल मर्डर के बाद आज शनिवार को प्रतापगढ़ में फर्नीचर कारोबारी मो. नईम की हत्या का मामला सामने आया है। बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कल्लू डॉन गैंग के सदस्यों से छह लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। बिगड़ैल बेटा पाबंदियों से तंग था। आरोपी बेटे ने एक लाख रुपये एडवांस दिए अपने ही पिता के क़त्ल के लिए।
बीते गुरुवार को बाईपास के पास नगर पंचायत मोड़ पर वारदात के बाद पुलिस ने एक आरोपी शूटर ने इसका खुलासा किया। पुलिस ने अब बेटे समेत दो आरोपियों को हिरासत में ले रखा है। बाकी आरोपियों की तलाश हो रही है। फर्नीचर कारोबारी नईम की हत्या के गम में डूबी पत्नी शमीम की आंखों के आंसू उस वक्त बर्फ हो गए, जब कत्ल का आरोप बेटे की ओर आ गया। जनाजे से वापस लौटने के बाद शमीम ने उसे घर के भीतर आने को कहा और सवाल किया कि यह क्या कर दिया तूने। तेरा कौन सा शौक पूरा नहीं किया। जिसने तुझे इतना बड़ा किया, उसे ही हमसे दूर कर दिया। तुझे करनी की सजा जरूर मिलेगी।जनाजे के दौरान उसके इर्दगिर्द सुरक्षाकर्मियों की मौजदूगी से लोगों की बेटे पर आंशका बढ़ती जा रही थी। रिश्तेदारों में कानाफूसी शुरू हो चुकी थी। हिरासत में लेने के बाद तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। बहन सना का रो-रोकर बुरा हाल था। बेबस मां कहती रही कि अब वह किसके सहारे जिएगी।