हरदा : गौरतलब है कि बीते दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट हुआ था। जिसमें 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए हैं। हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वाराणसी से आई नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है, जिसमें आग अभी भी धधक रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हालात का जायजा लेने हरदा जाएंगे। इस दौरान सीएम यादव मृतकों, घायलों और उनके परिजनों पर भी मुलाकात कर सकते हैं।
अभी भी हो रहे धमाके –
जेसीबी और पोकलेन मशीन से मलबा हटाने पर बारूद और पटाखे जो दबे हुए हैं वो फुट रहे हैं। 300 से ज्यादा दमकल वाहनों से आग बुझाने का प्रयास किया जा चुका है, इसके बाद भी मलबे से धुआं उठ रहा है। हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 51 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम लगातार मलबा हटा रही है।