उत्तराखंड के चमोली जिले के डुमक की सौ साल की बच्ची की चर्चा आज कल सभी जगह हो रही है। उन्होंने ठानी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपना उपवास पर ही रहेंगी। सड़क की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीणों का क्रमिक उपवास लगातार जारी है। 39वें दिन 100 वर्षीय बच्ची देवी और गांव के अन्य लोग उपवास पर बैठे। बीते शनिवार देर शाम को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आपको बतादें कि बीते दिन रविवार को क्रमिक उपवास पर बैठीं 100 वर्षीय बच्ची देवी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेगी।
चमोली में 100 साल की बच्ची सुर्ख़ियों में, अनशन पर बैठी
