आज संसद के बाहर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान नेताओं को संसद में अपने कार्यालय में मिलने के लिए लाया था। मगर बवाल तब हो गया, जब किसानों को संसद के अंदर नहीं आने दिया। हंगामे और विरोध के बाद किसान नेताओं के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा प्रतिपक्ष नेता से मुलाकात की।कुछ देर पहले राहुल ने किसानों को संसद के अंदर नहीं आने देने का आरोप लगा था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमने उन्हें यहां मिलने के लिए आमंत्रित किया था। वे उन्हें यहां नहीं आने दे रहे हैं। क्योंकि वे किसान हैं, शायद यही कारण है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं।’ 12 किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद रहे। एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम विपक्षी गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए।’
Related Posts
दुष्कर्म पीड़िता ने थाने खाया जहर,मचा हड़कंप 
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में से आज दुखद खबर मिली जहां एक सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ…
दोपहर बाद अहम बैठक,जुट सकते हैं सदस्य
एक देश-एक चुनाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ही आज पहली बैठक होने वाली है…
वर्ष 2021 का अंतिम चंद्रग्रहण हुआ शुरू,जानिए समय और सावधानी
आज वर्ष 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण जारी है। इसे दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा रहा है। ये भी कहा…