हरिद्वार : हरिद्वार जिले में युवा नेता की महिला ने जमकर चप्पलों से धुनाई की। यह मामला पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कांवड़ पटरी पुल का है। दरअसल मामला कुछ युब बताया जा रहा है कि महिला सड़क किनारे सवारी के इंतज़ार में खड़ी थी, कि तभी वहां बाइक से गुजर रहे दो युवा नेताओं ने महिला को लिफ्ट देने की बात कही। जिसपर महिला ने इंकार कर दिया, लेकिन युवा नेता मानें नहीं और ग़लत बोले – मैडम चल रही हो क्या ?
नेता जी की सड़क पर चप्पलों से हुई धुनाई, माफ़ी मांगकर बची जान
महिला को गुस्सा आ गया और अपनी छप्पन उतारकर नेता जी को असामान्य में तारे दिखा दिए। यह नज़ारा देखने कई लोग भी एकत्रित हो गए। और मामले को शांत कराया, मनचले नेता ने महिला से माफ़ी मांगी और वहा से नौ दो ग्यारह हो निकले। फिलहाल नेताजी युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता बताए जा रहे हैं।