हरिद्वार : बीते दिन बुधवार को हरिद्वार के रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में रात को कुछ अज्ञात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो शुरू हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया है। इसके अलावा जिन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। वहीं बदमाश पुलिस के कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे। अब हरिद्वार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार,इस घटना में हुआ ये कि बीते दिन बुधवार की रात में चेतक सवार पुलिसकर्मी प्रितपाल और विजयपाल गश्त पर थे। जे क्लस्टर में उन्होंने एक कार के पास दो संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा तो सिपाहियों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिसकर्मी इससे पहले उन्हें कोतवाली ले जा पाते तभी पास में ही मौजूद उनके दो साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया।
जिसपर प्रितपाल की आंख पर गंभीर चोट लग गई और दूसरे पुलिसकर्मी को भी गंभीर चोटें आयीं। पुलिसकर्मियों के घायल होने पर चारों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

