कैनबरा : दिग्गज कारोबारी एलन मस्क पर आरोप लगे हैं कि वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपत्तिजनक कंटेंट के विरुद्ध कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट इस तरफ इशारा कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के ऑनलाइन वाचडॉग ई-सेफ्टी कमीशन ने आज गुरूवार को अपने द्वारा एक रिपोर्ट पेश कर खुलासा किया है कि एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने आपत्तिजनक कंटेंट की रोकथाम के लिए जिम्मेदार अपने स्टाफ में से दुनियाभर में 1000 से ज्यादा लोगों को कम किया है।
एलन मस्क पर आरोप,सोशल मीडिया पर अप्पतिजनक कंटेंट के खिलाफ नरमी

रिपोर्ट में है क्या ?-
इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्टाफ में कमी और हजारों प्रतिबंधित अकाउंट को बहाल करने की वजह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग़लत और हानिकारक कंटेंट आ गया है इतना ही नहीं बल्कि इसपर ई-सेफ्टी कमीशन ने भी चुप्पी तोड़ी है उनका कहना है कि एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, को जब से एलन मस्क ने अधिग्रहण किया है, तब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत से जुड़े कंटेंट को हवा मिली है।