चंडीगढ़ : बीते दिन सोमवार को इंटेलिजेंस ऑफिस में दफ्तर पर हुए रॉकेट लॉन्चर हमले मे कुछ सामने आया है इसमें टीएनटी (ट्राइनाइट्रो टोलीन) पदार्थ को इस्तेमाल किया गया है। इस बात का खुलासा पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भवरा द्वारा किया गया है। मोहाली में विभिन्न विंगों के अधिकारियों के साथ खुफिया दफ्तर के बाहर मीडिया मुख़ातिभ होते हुए भवरा ने कहा कि इस हमले को वह चैलेंज के रूप में ले रहे हैं। पुलिस को इस बड़े हमले से जुड़ती हुई एक लीड हाथ लगी है। जिन पर पुलिस की टीम काम कर रही हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही यह केस हल कर लिया जाएगा। प्रशासन ने इसपर बैठक भी की है।
कमरा हमले के दौरान था खाली-
डीजीपी ने इस बात को साफ़ किया है कि जिस वक्त ये ऑफिस पर हमला किया गया उस टाइम उस कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था। पंजाब पुलिस ने हमला होने के बाद कुछ ही घंटों में कई लोगों को राउंडअप किया था। पूछताछ की जा रही है। डीजीपी से जब पूछा गया की गिरफ्तारी किसकी हुई है उन्होंने कहा कि जब गिरफ्तारी होगी तो आपको बता दिया जाएगा।

