महाकुम्भ के हर दिन लाखों करोड़ों भक्तों का पहुंचना लगा हुआ है साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी का भी आना जाना लगातार जारी है। इसी के साथ श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि मुझे देवकीनंदन ठाकुरजी से निमंत्रण मिला है। उन्होंने कुछ मुद्दे उठाए हैं। मैं कुछ कारणों से इस कार्यक्रम (धर्म संसद) में शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।
आज सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगाएंगे। आईसीसी चेयरमैन जय शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।