महाकुंभ क्षेत्र के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है। महाकुंभ में एक फरवरी को उप राष्ट्रपति तथा 50 से अधिक देशों के राजदूतों का आगमन होगा। वहीं, पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आज उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर प्रयागराज पहुँच रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बुधवार को ही मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद थी। हालांकि, अब उनके बृहस्पतिवार के आने की संभावना है। तीन फरवरी को पड़ने वाले वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।तीन फरवरी को अगले अमृत स्नान के मद्देनजर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। श्रद्धालुओं से भी मेला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
श्रद्धालु संगम में कर रहे हैं पावन स्नान, सीएम योगी के पहुँचने की उम्मीद
