राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायु प्रदूषण बेहद फैला हुआ है। जिसका स्तर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। तेजी से बढ़ता हुआ [प्रदूषण अब चिंता का विषय बन गया है। पिछले सात दिनों में यहां की वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट भी दर्ज हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई ‘बहुत खराब स्तर’ में 400 के पार दर्ज हुआ है। इस तरह की वायु गुणवत्ता को डॉक्टरों ने बेहद खराब बताया है। विशेषज्ञों ने बताया है कि अगले 15-20 दिनों तक यहां इसी तरह की स्थिति बनी है। ऐसे में सभी लोगों को अलर्ट रहने और बचाव को लेकर उपाय करते रहने की जरूरत है।
दिल्ली में साल-दर-साल बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता बताई है। दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 500 के आंकड़े को छू रही है, ये विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित सीमा से करीब 100 गुना अधिक है। दिल्ली के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों में भी प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। उनका जीवन करीब 11.9 वर्ष कम हो सकता है। साल-दर साल ये खतरा बढ़ता ही जा रहा है।