नई दिल्ली : आज कल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीँ दिल्ली सरकार की एक बार फिर बड़ी परेशानी में आकर खड़ी हो गई है जहां उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखी है जिसमें साफ़ तौर पर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाओं की सतर्कता रिपोर्ट पर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली सरकार पर कथित शराब घोटाला मामले के आरोप लगे थे जिसमें जांच जारी है। अभी भाजपा दिल्ली सरकार पर जल बोर्ड में घोटाले के भी आरोप लगाने में लगी हैं और कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता के समय दिल्ली सरकार पर बड़े घोटाले का दावा किया था।जिसमें कहा गया था कि भ्रष्टाचार केजरीवाल की गारंटी है। जल बोर्ड में घोटाला किया जा रहा है। ठेके का पैसा बढ़ेगा तो लूट तो मचेगी।