सीएम धामी ने साझा किया देहरादून में ट्रैफिक योजनाओं को, मिलेगी हेली एंबुलेंस

एम्स ऋषिकेश से जल्द ही उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हेली एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी और जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री एम्स पहुंचेंगे, साथ ही राजधानी देहरादून में यातायात का दबाव कम करने के लिए आउटर रिंग रोड बनेगा, जिस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एक दौर की वार्ता की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती मांग के बीच हमने गंगा की सहायक नदियों की 21 जल विद्युत परियोजनाएं बनाने की अनुमति मांगी है। आपदा व अन्य समय में सड़क मार्ग पूरी तरह से टूट जाते हैं। पुल बह जाते हैं। कई तरह की परेशानियां होती हैं। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए सरकार ने हेली एंबुलेंस की तैनाती की है। अब एम्स ऋषिकेश से भी हेली एंबुलेंस की शुरुआत की जाएगी। निवेशक सम्मेलन व सरकार के उद्योगों को लैंड बैंक उपलब्ध कराने के मद्देनजर ऊर्जा खपत भी बढ़ने वाली है। सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से निवेशकों का रुझान दिखा है,हमने केंद्र सरकार से उन 21 परियोजनाओं को बनाने की अनुमति मांगी है, जो कि गंगा नहीं बल्कि धौलीगंगा जैसी उसकी सहायक नदियों पर प्रस्तावित हैं। देहरादून में रिंग रोड बनाया जाएगा। ताकि हरिद्वार से आकर मसूरी जाने वाले, पौंटा साहिब से आकर हरिद्वार जाने वाले लोगों को शहर में न आना पड़े। इसके बजाए वह सीधे आगे जा सकेंगे।सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की कि चाहे मौका जो भी हो, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पौधा जरूर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *