देहरादून : आज शनिवार सुबह विजिलेंस की टीम ने देहरादून में स्थित आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रदेश राजधानी देहरादून में डीएसपी अनुषा के नेतृत्व में इस मामलें को संज्ञान में लेते हुए ये करवाई की जा रही है। दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में भी यादव के घर एएसपी रेनू लोहनी की टीम जा धमकी है और गोरखपुर में विजिलेंस के डीएसपी अनिल मनराल कार्रवाई की जा रही है।
गत 19 अप्रैल को आईएएस रामविलास के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद आईएएस रामविलास पर लखनऊ और देहरादून में आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामला सामने आया था। यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर भी रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कई कद्दावर नेताओं के करीबी रह चुके आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे। उन पर कई घोटालों के आरोप भी हैं।
Dehradun Breaking : आईएएस अफसर के तीन ठिकानों पर छापेमारी

