जंगल से भटककर एक हिरण रुड़की की पॉश कॉलोनी में एक घर में जा घुसा। हिरण की चहल-पहल घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और ये मामला रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र नीलम टॉकीज के पास उद्यमी विवेक अग्रवाल के आवास की है।
एक हिरण जंगल से भटककर उनके आवास परिसर में जा घुसा हिरण काफी देर तक उनके आवास परिसर में टहलता रहा। कुछ देर बाद वह आवास से निकालकर चला गया। शुक्रवार की सुबह घर के सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो हिरण को देखकर वह भी हैरत में पड़ गए। पॉश कॉलोनी में हिरण घुसने की वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, रुड़की वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि हिरण रात के समय जंगल से भटककर कॉलोनी में घुस आया होगा।