नई दिल्ली : केशोपुर मंडी स्थित दिल्ली जलबोर्ड के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से एक युवक की मौत हुई है। मौत मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमकल कर्मियों ने युवक को निकालना शुरू कर दिया। जब सफलता नहीं मिली तो एनडीआरएफ को बुलाया गया। जलबोर्ड के सिवरेज ट्रीटमेंट के बोरवेल में गिरकर युवक की हुई मौत मामले में पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
हादसा : जलबोर्ड के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर युवक
इस मामले में थाना विकासपुरी में धारा 304ए के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। आगे की जांच जारी है। मृत व्यक्ति की पहचान है ही पाई है। केशोपुर मंडी में बीते शनिवार देर रात एक युवक 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और कैट्स एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने युवक को निकालना शुरू किया। जब सफलता नहीं मिली तो एनडीआरएफ को बुलाया गया। एनडीआरएफ ने बोरवेल में रस्सी डालने के साथ-साथ गहरा गड्ढा खोदा। पुलिस का कहना है कि करीब 25 से 30 साल के युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि वह चोरी करने घुसा था, लेकिन अंधेरा या गलती से बोरवेल में गिर गया। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी सूचना दी है।एनडीआरएफ की टीम रस्सी से युवक को निकालने की कोशिश करती रही। करीब 14 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रस्सी की मदद से युवक को अचेतावस्था में बाहर निकाल लिया।