जोशीमठ : बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाने पर असमंजस बनी हुई थी जिसपर फैसला लिया गया है कि आगामी तिथि विजयदशमी को पंचांग गणना के मुताबिक़ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। पांच दिन पूर्व ही कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाएंगी।बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने कहा है कि आने वाली विजयदशमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होगी. बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल की ओर से भगवान की कुंडली देखकर कपाट बंद होने का दिन तय किया जाता है। इस मौके पर बदरीनाथ के हक-हकूकधारी गांवों के ग्रामीण भी उपस्थित होंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विजयदशमी के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की जाएगी।
जानिए कब बंद होंगें बद्रीनाथ धाम के कपाट

