उधमसिंघ नगर : रुद्रपुर में नीट परीक्षा में धांधली, टोल टैक्स और दूध के दामों में की गयी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरेाप लगाते हुए परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में डीडी चौक पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली से भाजपा सरकार का बेरोजगार विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आये हैं।
रुद्रपुर में नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई थी। जिसमें 23 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था लेकिन यह परिणाम जल्दबाजी में 4 जून को ही घोषित कर दिया गया। पहले नीट परीक्षा पेपर लीक की खबर आई थी। ममता रानी, सुनील आर्य, गोपाल भसीन, सतीश कुमार, रामकृष्ण सैनी, अजीज खान, अबरार, मोहन कुमार, उमा सरकार, भूपेश सोनी, बेबी सिकदर, आसिम पाशा समेत तमाम मौजूद थे।