राजनैतिक पार्टियों में अदलाबदली का दौर जारी है,इसी कड़ी में लम्बे समय से कांग्रेस का दामन थाम साथ चलने वाले नेता सुमित तिवारी ने आज कांग्रेस का दामन छोड़कर सपा पार्टी का दामन पकड़ा है। इस अचानक बदलाव के बाद सपा में शामिल हुए सुमित ने इसका पूरा ज़िम्मेद्दार कांग्रेस पार्टी को बताया है,सपा में शामिल होने के विषय में सुमित तिवारी ने कहा है कि “कांग्रेस पार्टी ईमानदार और योग्य नेताओं की कदर नहीं करना जानती।
आपको बतादें कि सुमित तिवारी प्रारम्भ से कांग्रेस के लिए कार्य करते रहे। लेकिन अब वो समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बनाये गए । सूत्रों की मानें तो,अभी और भी कई कांग्रेस के नेता समाजवादी पार्टी या अन्य पार्टियो में जल्द शामिल हो सकते हैं।

