देहरादून: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी 16 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में रैली होने जा रही है। राहुल गांधी की इस रैली को लेकर पार्टी ने जबरदस्त तैयारियां की है। इसको लेकर जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकें कर पूरी रणनीति तैयार कर रहे हैं, वहीं प्रदेशभर में विधानसभा वार जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के पांचवें दौरे पर वो काशीपुर में बड़ा एलान करने की आशंका है।
आने वाले 16 दिसंबर को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की एतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में जनसभा एवं सम्मान समारोह को आयोजित किया जा रहा है। रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत और तमाम वरिष्ठ नेता पहले दौर में जिलावार प्रदेश पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार की है।
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीते दिन रविवार को परेड ग्राउंड जाकर रैली से पहले पूरा निरिक्षण किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं को लेकर अच्छे से तैयारियों पर निर्देश दिए। गणेश गोदियाल ने कहा कि रैली की सफलता के लिए सभी कार्यों पर खुद नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, राजेश चमोली, अमरजीत सिंह, नरेश नौटियाल आदि सभी उपस्थित रहे।

