पांच साल से कॉलेजों को राजभवन से संबद्धता का पत्र न मिलने के मामले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश के बाद अब शासन द्वारा राजभवन को पत्र गया है जिसमें जल्द ही मामले को रफादफा करकेशासन व राजभवन के अधिकारियों के बीच बैठक करने की बात है। पांच साल से श्रीदेव सुमन विवि के ज्यादातर कॉलेजों को राजभवन से संबद्धता का प्रमाणपत्र नहीं प्राप्त हुआ है। इन कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति दी जा रही है। पिछले साल प्रदेशभर के कॉलेजों में पढ़ने वाले विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालयों के करीब 12 हजार छात्र छात्रवृत्ति नहीं पा सक। इस साल भी समाज कल्याण विभाग तीन बार पत्र भेज चुका है।इस संबंध में अपर सचिव प्रशांत आर्य ने कहा है कि बैठक कर नियमानुसार संबद्धता प्रकरण का निपटारा कर लिया जाएगा। छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
कॉलेजों को संबद्धता प्रमाणपत्र नहीं हुए जारी,होगी अब कार्रवाई

